Code of Conduct आज होगी खत्म, कल से सरकारी कामकाज शुरू

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश में आचार संहिता ( Code of Conduct ) खत्म होते ही मोहन यादव सरकार नए सिरे से प्रशासनिक जमावट करने का काम शुरू करेगी। इसके साथ ही निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शुरू किए जा सकेंगे। अगले मंगलवार से कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई भी शुरू हो जाएगी। विकास कार्यों के टेंडर, स्वीकृतियां और बजट को मंजूरी भी मिलने लगेगी।

Code of Conduct खत्म करने का आदेश जारी

प्रदेश में चार चरण में हुए लोकसभा की 29 सीट के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने कई प्रतिबंधों को शिथिल कर लोगों को राहत पहुंचाने वाले काम चालू कराने की परमिशन दी थी, लेकिन कई मामलों में सरकार खुलकर फैसले नहीं ले पा रही थी। चुनाव परिणामों का नोटिफिकेशन होने के बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता ( Code of Conduct ) खत्म करने का आदेश जारी कर दिया है। इससे प्रदेश में विकास कार्य और नीतिगत फैसलों को लेकर सरकार की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन भी हो सकेगा। जनसुनवाई पर अभी रोक है। जीएडी अब इसे फिर से शुरू करने का आदेश एक दो दिनों में जारी करेगा। इसके बाद अगले मंगलवार से जनसुनवाई शुरू हो जाएगी।

होगी कैबिनेट… नीतिगत फैसले होंगे

अब मोहन यादव सरकार की कैबिनेट मीटिंग बुधवार के बाद हो सकेगी। इसमें मोहन सरकार के प्रस्तावित एजेंडे पर अमल के लिए फैसला करने के साथ भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल बिन्दुओं को पूरा करने का काम किया जाएगा। फिलहाल सरकार का फोकस प्रदेश के नए वित्त बजट को लेकर रहेगा जो जुलाई के पहले हफ्ते में विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसके लिए अब मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री भी विभाग प्रमुखों के साथ बैठकें शुरू कर सकेंगे। उधर, मंत्रालय में एसीएस, पीएस और सचिव स्तर के अफसर या तो जाते ही नहीं थे या फिर कुछ देर बैठक कर वापस लौट जाते थे। अब मंत्रालय में इन अफसरों की बैठकें और मीटिंग्स का समय बढ़ेगा।