बालक हायर सेकेंडरी ग्राउंड देवेंद्रनगर में हर्षोल्लास से मनाया गया सामूहिक गणतंत्र दिवस

शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड देवेंद्रनगर में सामूहिक गणतंत्र दिवस व ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मार्च पास्ट,शारिरिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियों का प्रदर्शन हुआ।


देवेंद्रनगर- शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड देवेंद्रनगर में सामूहिक गणतंत्र दिवस व ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां पर नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता मुख्य अथिति द्वारा सामूहिक ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। साथ ही नगर परिषद उपाध्यक्ष जय कुमार कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया एवं मार्च पास्ट,शारिरिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियों का प्रदर्शन हुआ। वहीं नगर परिषद देवेंद्रनगर व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन द्वारा नगर की प्रतिभाओं का सम्मान शील्ड,प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर किया गया।

झांकियों में स्वामी विवेकानंद प्रथम,महारानी लक्ष्मी बाई द्वितीय व मिलेनियम पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट में एनसीसी प्रथम,स्काउट बालक दूसरा व जीरो मॉडल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शारीरिक कार्यक्रम पीटी प्रदर्शन में स्वामी विवेकानंद स्कूल प्रथम,जीरो मॉडल द्वितीय व कन्या हायर सेकेंडरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जूनियर वर्ग में मिलेनियम पब्लिक स्कूल प्रथम,कन्या हायर सेकेंडरी दूसरा व स्वामी विवेकानंद स्कूल तीसरा व सीनियर वर्ग में कन्या हायर सेकेंडरी पहला,बालक हायर सेकेंडरी दूसरा व सरस्वती हायर सेकेंडरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

मंच संचालन रमेश अग्रवाल,सुरेंद्र सिंह व केएल गुप्ता द्वारा व आभार नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता द्वारा किया गया। वहीं नगर परिषद व समाजसेवी ललित गुप्ता द्वारा कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया गया।सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह में नगर के समस्त विद्यालय के छात्र छात्राएं व गणमान्य नागरिक,शिक्षकगण,जनप्रतिनिधि व पत्रकारबन्धु उपस्थित रहे।