खजराना गणेश को मनाने फल-मोदक सिर पर लेकर पहुंचे कलेक्टर आशीष सिंह, मांगी शहरवासियों की सुख-समृध्दि

मां अहिल्या के द्वारा स्थापित खजराना गणेश से इंदौर शहर की पहचान है। हर गणेश चतुर्थी और शहर में जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तब भगवान खजराना के द्वार पर कलेक्टर पहुंचते इंदौर के प्रशानिक अधिकारियों के लिए आवश्यक होता है कि सबसे पहले आयोजन की जानकारी खजराना गणेश को दें। प्रतिवर्षानुसार इंदौर कलेक्टर आशीष सिह इस वर्ष अनोखे अंदाज में खजराना गणेश पहुंचे।

कलेक्टर आशीष सिह अपनी पत्नी के साथ सिर पर फलों और मोदक की टोकरी लेकर खजराना गणेश के दरबार में पहुंचे। यहां सबसे पहले कलेक्टर ने भगवान खजराना गणेश की पुजा अर्चना की उसके बाद मोदक का भोग लगाया और शहरवासियों की सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मांगा।

कलेक्टर द्वारा खजराना गणेश की पूजा करने की खास वजह ये है कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना जाता है, जो सभी बाधाओं को दूर करते हैं, चुंकि मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। गणेश चतुर्थी पर नगर का जो राजा होता है वह यहां पर सबसे पहले पुजा अर्चना करता है और नगरवासियों के लिए सुख-समृद्धि का आर्शीवाद लेता है।
इसी परंपरा के चलते हर वर्ष यहां इंदौर जिले के कलेक्टर गणेश चतुर्थी पर पुजा करने आते है। साथ ही इंदौर के उच्च पदों पर पदस्थ अधिकारीगण शहर, प्रदेश और देश की सुख, शांति और उन्नति के लिए यहां पूजा करते हैं, खासकर गणेश चतुर्थी के दौरान इसके बाद ही यहां पर 10 दिनी गणेश चुतर्थी महोत्सव शुरू होता है।

गणेश चतुर्थी महोत्सव की शुरूआत
इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में आज से 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ हुआ। यहां कलेक्टर सह अध्यक्ष  आशीष सिंह ने सपरिवार खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सह प्रशासक शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी व मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। जिन्होने ध्वजा-पूजन कर लड्डू प्रसादी का वितरण भी किया।

रंगारंग आयोजन होंगे
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष साज-सज्जा, पूजन-अर्चन के साथ-साथ भजन संध्याएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। इस वर्ष देशभर से कई प्रसिद्ध भजन गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उद्घाटन दिवस पर ध्वजा-पूजन किया गया और लड्डू प्रसादी का वितरण हुआ। श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। यहां गणेश चतुर्थी पर हजारों की संख्या भक्त दर्शन करने आते है।