कलेक्टर कार्यालय में आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और निराकरण किया। जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद दी गई। निराकरण से शेष रहे आवेदनों को निराकृत करने के लिए समय-सीमा तय की गई। जनसुनवाई में आये आवेदन सीएम हेल्पलाइन में दर्ज किये जाएंगे। निराकरण की प्रति सप्ताह कलेक्टर द्वारा समीक्षा भी की जाएगी।
जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक आवेदन के निराकरण का फॉलोअप किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर आवेदन में निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित हो। सकारात्मक निराकरण हो। आवेदनों के निराकरण की समीक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे प्रत्येक आवेदन को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करें।
जनसुनवाई में आज कुल 253 आवेदन आये। जनसुनवाई में आज एक आवेदक गोपाल राव आया और उसने बताया कि मैं काफी समय से अपनी समस्या के निराकरण के लिए परेशान हूँ। मैंने जय भारत सहकारी संस्था से लोन लिया था। लोन की कुछ किश्ते बकाया थी। तहसीलदार द्वारा मेरे मकान की कुर्की कर ली गई। मुझे मकान से बेदखल भी कर दिया गया। न्यायालय द्वारा मेरे पक्ष में फैसला आया। अब मुझे मेरा मकान दिलाया जाये।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुना और प्रकरण समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन प्लॉट, संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद आदि के प्राप्त हुए। कलेक्टर आशीष सिंह सहित सभी अपर कलेक्टरों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर निराकरण किया।