वॉट्सऐप की DP पर कलेक्टर भव्या मित्तल की फोटो! MP में IAS के नाम पर अफसरों से मांगे रूपए

MP News : मध्यप्रदेश में इन दिनों साइबर अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर है। इनके जाल में प्रशासनिक अधिकारी भी उलझते जा रहे है। हाल ही में खरगोन जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगोरियों ने खरगोन जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम से कई प्रशासनिक अधिकारियों को WhatsApp पर मैसेज भेजकर रूपये मांगे।

वहीं कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस साइबर धोखाधड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने तत्काल खरगोन पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा को इस बारे में सूचना दी।  सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि इस संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पर शिकायत दर्ज की गई ही और जांच पड़ताल जारी है।

गौरतलब है कि साइबर अपराधी ने कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम से करीब आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को  भव्या मित्तल की वोट्सऐप डीपी वाली तस्वीर के साथ एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि – मैं मीटिंग में हूं और मुझे तुरंत भुगतान करना है। कृपया इस खाते में पैसे जमा करे। मैसेज में बैंक खाते का विवरण भी लिखा हुआ था।

इस धोखाधड़ी की सूचना पाते ही कलेक्टर ने तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पर शिकायत दर्ज की है। फिलहाल जांच में ये खुलासा हुआ है कि कलेक्टर के नाम से उक्त नंबर वियतनाम से आया था।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने आम नागिरको और अधिकारियों से साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं से सतर्क रहने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित लोगों को सूचित किया है कि वे फर्जी नंबर से आए कॉल या मैसेज का जवाब ना दे, उन्हें तत्काल ब्लॉक करदे ताकि वे साइबर अपराधियो के चंगुल से बच सके।