शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। कलेक्टर आर उमा महेश्वरी द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में 107 आवेदन प्राप्त हुए।अशोकनगर निवासी शिव कुमार ओझा द्वारा विद्युत कनेक्शन को दोबारा जुड़वाए जाने, ग्राम तिघरी निवासी तिलक सिंह यादव द्वारा कृषि डीपी का स्थानांतरण किया जाकर दूसरी जगह रखवाए जाने, ग्राम पिपरी निवासी माधो सिंह द्वारा कृषि भूमि को कम्प्यूटर पर अमल कराए जाने, ग्राम खानपुर निवासी यशपाल सिंह यादव द्वारा गरीबी रेखा का कूपन बनवाए जाने,
ग्राम सेहराई निवासी राहुल कुमार अहिरवार द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी से आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम सेहराई निवासी राहुल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, छैगरा कॉलोनी अशोक नगर निवासी अजय कुमार द्वारा संबल योजना 2.0 में पंजीयन कराए जाने, ग्राम गर्रोली निवासी भरत सिंह यादव द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने, ग्राम तूमैन निवासी सुनील द्वारा फौती नामांतरण कराए जाने,वार्ड नं. 02 मंदसौर मिल अशोकनगर निवासी रजनी बाई द्वारा सहायता राशि दिलाए जाने,
ग्राम करैया बुद्धु निवासी भगवान सिंह धाकड़ द्वारा गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने जाने, ग्राम घोसीपुर निवासी नजीर खान द्वारा सहायता राशि जलाए जाने, ग्राम गर्रोली निवासी भरत सिंह यादव द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर जी.एस धुर्वे,एसडीएम राहुल गुप्ता एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।