कलेक्टर ने Tehsildar पर ठोका 5 हजार का जुर्माना

स्वतंत्र समय, कटनी

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 10 आवेदकों का समय-सीमा के भीतर सीमांकन नहीं करना तहसीलदार ( Tehsildar ) कटनी नगर को महंगा पड गया है। द्वितीय अपीलीय अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने इन मामलों की समक्ष में सुनवाई करने के उपरांत पदाभिहित अधिकारी एवं कटनी नगर के तहसीलदार आशीष अग्रवाल पर 10 प्रकरणों पर विलंब के लिए 5 हजार रूपये की शास्ति आरोपित किया है। कलेक्टर ने तहसीलदार को सीमांकन हेतु लोक सेवा प्रदाय अधिनियम के तहत प्रकरणों के निपटरा करने के 30 कार्यदिवस के भीतर निराकरण नहीं करने की वजह से 10 आवेदकों के प्रकरणों में प्रत्येक में 500 रुपए के मान से पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

Tehsildar पर 10 आवेदन पर 500-500 रुपए का जुर्माना

आवेदक हरीश कुमार पडरवारा तहसील कटनी द्वारा भूमि सीमांकन हेतु 6 मई 2023 को आवेदन किया था लेकिन तहसीलदार ( Tehsildar ) 291 दिवस के बाद भी इनका सीमांकन नहीं करने की वजह से पांच सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार आवेदक राम जानकी डेवलपर्स आशीष सोनी पडरवारा ने 28 मार्च 2023 को आवेदन किया था किन्तु 330 दिवसों विलंब के बाद भी सीमांकन प्रकरण का निपटारा नहीं होनें पर पांच सौ रूपये की शास्ति आरोपित की गई है।जबकि पडरवारा निवासी आवेदक मनीष के 25 अप्रेल 2023 के आवेदन पर 300 दिवस बीत जाने, छपरवाह निवासी आवेदक गुमान सिंह एवं राजकुमार मिश्रा के 3 मई 2023 के आवेदन पर 292 दिवस बीत जानें, खिरहनी निवासी प्रहलाद कुमार के आवेदन 7 फरवरी 2023 पर 379 दिवस बीत जानें, कटनी निवासी आनंद कुमार गुप्ता के 4 अप्रैल 2023 के आवेदन पर 323 दिवस बीत जाने निवासी अर्जुन सिंह के 3 मई 2023 के आवेदन पर 292 दिवस बीत जानें तथा झिंझरी निवासी मंजू अग्रवाल के 25 मई 2023 के आवेदन पर 331 दिवस बीत जाने के बाद भी सेवा प्रदान नहीं करने पर प्रत्येक प्रकरण मे पांच-पांच सौ रूपये के मान से कुल पांच हजार रूपये की शास्ति आरोपित की गई है। उक्त शास्ति पदाभिहित अधिकारी एवं तहसीलदार नगर अशीष अग्रवाल के आगामी वेतन मार्च 2024 मे से वसूल कर निर्धारित शीर्ष में जमा की जायेगी।

बीके मिश्रा बने कटनी तहसीलदार, आशीष अग्रवाल को भेजा ढीमरखेड़ा

कटनी-कलेक्टर अविप्रसाद ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसीलदार ( Tehsildar ) और नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। जिसमे कृष्ण मिश्रा विजयराघवगढ़ तहसीलदार को तहसील कटनी नगर, आशीष अग्रवाल तहसीलदार कटनी नगर को प्रभारी तहसीलदार ढीमरखेड़ा, मनीष कुमार शुक्लाको बड़वारा तहसील से प्रभारी तहसीलदार विजयराघवगढ़, संदीप सिंह नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद को प्रभारी तहसीलदार तहसील बड़वारा, अजय कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार ढीमरखेड़ा को नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक वृत्त उमरियापान, आशीष कुमार चतुर्वेदी उमरियापान को नायब तहसीलदार बिलहरी, आकाशदीप नामदेव नायब तहसीलदार बिलहरी को प्रभारी तहसीलदार स्लीमनाबाद के पद पर पदस्थ किया है।