साईकिल से office पहुँचे कलेक्टर कैलाश वानखेड़े| युवाओ को दिया सन्देश

अतुल शर्मा /आगर मालवा – बुधवार को आगर मालवा कलेक्टर कैलाश वानखेड़े अपने निवास से अपनी साइकिल से कार्यालय पहुंचे । उन्होंने बताया कि पर्यावरण बचाने के साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग बहुत जरूरी है । कलेक्टर ने बताया कि अच्छे काम करने की शुरुआत दूसरों से नहीं खुद से करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने के दौरान मोबाइल पर बात नहीं कर पाने के कारण हादसों में कमी आएगी , देखा जाता है कि कहीं सड़क हादसे मोबाइल पर बात करने से ही होते हैं। कलेक्टर ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को साइकिल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जिले में साइकिल यात्रा भी निकाले जाने का प्रयास करेंगे और साथ ही अपने साथी अधिकारी कर्मचारियों को भी कम से कम सप्ताह में एक बार साइकिल से कार्यालय आने के लिए प्रेरित करने की बात कही।