कलेक्टर-महापौर ने किया ध्वजारोहण, साइकल चलाकर AICTSL पहुंचे महापौर

इंदौर में देश की आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव सुबह 8 बजे AICTSL ऑफिस पहुंचे। खास बात ये है कि महापौर अनपी टीम के साथ साइकल चलाकर पुहंचे।

मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन पर आरएपीटीसी ग्राउंड पर आयोजित हुआ। जहां कलेक्टर आशीष सिंह ने झंडा वंदन किया। गौरतलब है कि पहली बार इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का भोपाल से सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर एलईडी पर्याप्त संख्या में लगाई गई। साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति और लोकगीतो पर  रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी।

आरएपीटीसी ग्राउंड पर परेड का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक आरएपीटीसी नीति दंडोतिया ने किया। साथ ही उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार सोनाली वास्कले ने किया। इस परेड में प्रथम वाहिनी और बीएसएफ का बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहा। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में गरिमा विद्या मंदिर, शासकीय सांदीपनि अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 और शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर के विद्यार्थियों ने देश भक्ति और लीकगीतो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में साल भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो और कर्मचारियो के पुरूस्कृत भी किया गया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियो का भी सम्मान किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर विभिन्न विभागो के 17 दलों ने परेड में भाग लिया। इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी प्रथम वाहिनी, 15 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल(पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना और यातायात पुलिस, स्काउट गाईड, रेडक्रॉस, आरआई ग्रुप, एसपीसी, सृजन दल, शौर्या दल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।