Tuesday, March 21, 2023
spot_img

कलेक्टर ने दिए सीएमओ, 11 पटवारी, 3 सचिव एवं 2 रोजगार सहायकों पर कार्यवाही के आदेश

मोहम्मद जावेद/बनखेड़ी- निजी मैरिज गार्डन में शनिवार को विकास यात्रा के संबंध में बैठक आयोजन हुआ। जिसमें नगर परिषद सीएमओ, 11 पटवारी, तीन सचिव एवं 2 रोजगार सहायकों पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर नीरज सिंह ने मौखिक आदेश जारी किए है। यह सभी बिना कारण के बैठक में अनुपस्थित थे। आपको बता दे कि 5 फरवरी से विधानसभा स्तर पर विकास यात्रा का आयोजन होना है। जिसके रूट चार्ट भी तैयार हो चुका है। यात्रा को सफल बनाने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नगरीय प्रशासन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले सीएमओ पवन अवस्थी पर निलंबन की कार्यवाही के लिए एसडीएम नितिन टाले, ग्राम पंचायत डंगरहाई, पांजरा एवं पीपरपानी सचिव पर निलंबित एवं ग्राम पंचायत पांजरा एवं पीपरपानी के रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के आदेश जपं सीईओ पूजा गुप्ता को दिए। जबकि पटवारियों पर कार्यवाही के लिए तहसीलदार नीरज तखरिया को मौखिक आदेश जारी करते हुए प्रस्ताव बनाकर भेजना का कहा है।

यह होगा विकास यात्रा में

मप्र शासन द्वारा किए गए बीते 15 सालों को कार्यो का गुणगान होना है। जो पिपरिया विकासखंड़ की खैरा पंचायत से बनखेड़ी की ग्राम पंचायत समनापुर में प्रवेश करेगी। निर्धारित रूट पर प्रतिदिन विकासयात्रा द्वारा दो घंटे का चौपाल होगा। जिसमें विभिन्न योजनाओं को पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरण होगें। भूअधिकार के पात्र हितग्राहियों को सूची तैयार की जाएगी। पौधा रोपण होगा। रात्रि चौपाल में भजन या नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। विकासरथ में तैनात रहने वाले कर्मचारियों को लाइव लोकशन ऑन करके रखना होगा।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine