कलेक्टर शिवम वर्मा ने संवेदनशीलता के साथ किए त्वरित समाधान, कई जरूरतमंदों को मिली मदद

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर शिवम वर्मा ने आमजनों की समस्याएं सुनीं। कुमेड़ी काकड़ निवासी एक वृद्ध महिला ने बताया कि उसे कई महीनों से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है और ग्रामीण सचिव ने पेंशन रोक दी है।
कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वृद्धा को रेडक्रॉस के माध्यम से 12 हजार रुपये की सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए तथा ग्रामीण सचिव के वेतन में कटौती के आदेश भी जारी किए।

फर्जी डॉक्टर के खिलाफ जांच के निर्देश

पिपल्यापाला निवासी आरती पलवार ने बताया कि पटेल मेडिकल के एक फर्जी डॉक्टर के गलत इलाज से उनके पति की मृत्यु हो गई। इस पर कलेक्टर वर्मा ने तुरंत राऊ एसडीएम को जांच कर दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी की पेंशन समस्या का त्वरित समाधान

रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी विजय अग्रवाल ने अपनी पेंशन और जीपीएफ संबंधी समस्याओं की जानकारी दी। कलेक्टर वर्मा ने मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शॉजी जोसफ से मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें निर्देशित किया कि सभी लंबित भुगतान शीघ्र निराकृत किए जाएं।

दिव्यांग छात्रा यासमिन को मिला लैपटॉप

केशव नगर एरोड्रम रोड निवासी दिव्यांग छात्रा यासमिन, जो महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं, ने आर्थिक कठिनाइयों के कारण पढ़ाई में परेशानी बताई। कलेक्टर वर्मा ने तुरंत अधिकारियों को लैपटॉप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उसकी पढ़ाई बाधित न हो।

दिव्यांग राजेश पटेल को मिलेगा ई-रिक्शा

तेजाजी नगर निवासी दिव्यांग राजेश पटेल ने बताया कि पैरों में तकलीफ के कारण उन्हें आने-जाने में कठिनाई होती है। कलेक्टर वर्मा ने सामाजिक न्याय विभाग को उन्हें ई-रिक्शा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की मिली मदद

भारती जाटव और कुसुम जामोद, जो उच्च शिक्षा की छात्राएँ हैं, ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वे कॉलेज फीस जमा नहीं कर पा रहीं। कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों को दोनों छात्राओं की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में आने वाले हर आवेदन को दर्ज करें, आवेदकों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और यथासंभव मौके पर ही निराकरण करें। जो मामले तत्काल हल नहीं हो सकते, उनके लिए समयसीमा तय कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जनसुनवाई में अधिकतर आवेदन पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, प्लॉट आवंटन, भरण-पोषण और बीमारी सहायता से संबंधित थे।

जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर कलेक्टर रोशन राय, पंवार नवजीवन विजय, रिंकेश वैश्य सहित सभी एसडीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।