स्वतंत्र समय, शाजापुर
जिले के ग्राम मंडलखां, दुग्धा एवं रायपुर का कलेक्टर (Collector) ऋजु बाफना ने भ्रमण कर विगत दिनों अचानक हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों में नुकसान का जायजा लिया। कलेक्टर ने ग्राम मंडलखां में किसान सुनील परमार के गेहूं, प्याज की फसल तथा किसान महेश के गेहूं, रायपुर के किसान के गेहूं की फसल में हुए नुकसान को देखा। इस दौरान किसानों ने फसलों में हुए नुकसान की जानकारी कलेक्टर को दी।
Collector नवीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया
कलेक्टर (Collector) ने संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देश दिए कि वे नुकसान के आकलन के लिए तत्काल सर्वे कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने मौजूद किसानों से पानी को रोकने के लिए मनरेगा के माध्यम से खेत तालाब निर्माण करा कर मत्स्य पालन एवं खेती में परिवर्तन लाने हेतु आगे आने के लिए कहा। कलेक्टर ने ग्राम मंडलखां में बन रहे नवीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्धारित मापदण्डानुसार अमृत सरोवर के निर्माण के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम उगाह में गेबियन का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने सहायक यंत्री को गेबियन में उचित माप अनुसार पत्थर उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहायक यंत्री को पूर्व से निर्मित स्टॉप डेम जो क्षतिग्रस्त या गेट नहीं है उनको चैक डेम में परिवर्तित करने तथा उक्त कार्य को आदर्श आचरण संहिता के पूर्व करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने तहसील कार्यालय शुजालपुर में पहुंचकर राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को देखा। कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों को देखकर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित तहसीलदार के वेतन रोकने, रीडर की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने ग्राम अमलावती में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी सहायिका एवं गांव के बच्चों के उपस्थित नही होने पर संबंधित कार्यकर्ता तथा सहायिका को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर उपस्थित पंजी को देखा। कलेक्टर ने विद्यालय के परिसर की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय जेएनएस महाविद्यालय का निरीक्षण किया और महाविद्यालय की केंटीन, लायब्रेरी, कम्प्यूटर लेब, मालवा सम्पदा म्यूजियम आदि को देखा।
ये दिए निर्देश
कलेक्टर (Collector) ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेशकुमार शर्मा को महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की नि:शुल्क कक्षा संचालित कर विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सिविल अस्पताल शुजालपुर का भी निरीक्षण किया, यहां नवीन भवन के निर्माण के संबंध में एक सप्ताह में टेण्डर जारी करने एवं निर्माण संबंधी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने सिविल अस्पताल शुजालपुर में बैठक, रजिस्ट्रेशन, ओपीडी पर्ची बनाने संबंधी व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश भी दिए।