इंदौर – कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने बैठकर के दौरान कालेज प्रमुखों को निर्देश दिए, की छात्रों की स्कोलरशिप को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन के पास छात्रों की स्कालरशिप को लेकर ढेरों शिकायते सामने आई.प्रशासन इस मामले की जांच के साथ कालेजों में शिविर लगाकर स्कालरशिप के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। और साथ ही स्कालरशिप वितरण में लापरवाही करने वाले कालेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। और कहा कि डाटा अपलोड, वेरिफिकेशन तथा स्वीकृति का कार्य तुरंत हो। स्कालरशिप आवेदनों की स्वीकृति तथा वितरण की सभी प्रक्रिया विशेष रुचि के साथ की जाएं। और साथ ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को वितरित की जा रही छात्रवृत्ति वितरण की कॉलेज वार प्रगति की समीक्षा की गई। और बैठक में कालेजों में आ रही परेशानियों का समाधान किया गया।