इंदौर में गुम हुई कॉलेज छात्रा, परिवार ने घर के दरवाजे पर टांगी उल्टी फोटो, ढूंढने वाले को इनाम

इंदौर के एमआईजी क्षेत्र से गुजराती कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी पिछले पाँच दिनों से लापता है। अचानक गायब होने के बाद परिजन उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। चिंता के बीच परिवार ने घर के बाहर श्रद्धा की उल्टी तस्वीर टांग दी है, ताकि वह जल्द लौट आए।

परिजनों ने रखा इनाम

श्रद्धा के परिवार ने उसकी तलाश में मदद करने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है। परिजनों का कहना है कि जो भी व्यक्ति उसे ढूंढकर घर लेकर आएगा, उसे 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा परिवारजन और उसके मित्र सोशल मीडिया पर भी लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।

पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज

एमआईजी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अब तक तीन जगह से सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। इनमें श्रद्धा को पहले अपने घर के पास और फिर लोटस शोरूम के सामने एमआर-4 की ओर जाते हुए देखा गया। फुटेज के आधार पर पुलिस को आशंका है कि वह उज्जैन की दिशा में गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस की टीमें आगे की जांच कर रही हैं।

मोबाइल घर पर छोड़कर गई छात्रा

पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा जब घर से निकली तो अपना मोबाइल वहीं छोड़ गई थी। इसी कारण से उसके दोस्तों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। शुरुआती जांच में पुलिस ने उसकी एक सहेली से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि उसे हाल ही में परिवार की फटकार झेलनी पड़ी थी।

सुरक्षित लौटने की प्रार्थना

श्रद्धा के परिजनों का मानना है कि घर के बाहर उल्टी तस्वीर टांगने से गुमशुदा व्यक्ति वापस लौट आता है। इसी विश्वास के चलते परिवार ने यह टोटका अपनाया है और वे लगातार उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

पहले भी अपनाया गया था यही तरीका

यह पहली बार नहीं है जब किसी परिवार ने उल्टी तस्वीर टांगने का तरीका अपनाया हो। इससे पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के पिता ने भी यही उपाय किया था।