कॉलोनी होगी मंजूर, तो सीसीटीवी अनिवार्य: CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि भोपाल में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए जिम्मेदार अफसर एक समन्वित प्लान तैयार कराएं और उस पर अमल किया जाए। इसके साथ ही राजधानी में चोरी और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर सतर्कता जरूरी है। इसलिए जो भी कॉलोनी मंजूर की जाए, उसमें सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav  ) ने यह बात सोमवार को राजधानी भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कॉलोनी स्वीकृत हों उसमें सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जाए। ऐसे में कॉलोनी में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही अन्य सभी कॉलोनियों में भी इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया जाए। बैठक में सीएम यादव का भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आभार माना। उन्होंने कहा कि इससे भोपाल में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आई है।

भोपाल में अधोसंरचना का निर्माण मल्टीपरपज हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि सडक़ों पर वाहनों की गति नियंत्रित रखने के साथ वाहनों की संख्या चक्काजाम जैसे हालात न बनने देने के हिसाब से होनी चाहिए। इसलिए अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा राजधानी के सडक़ परिवहन के संबंध में समन्वित रूप से प्लान बनाया जाए। भोपाल शहर में आवागमन के लिए विकसित किए जाने वाली अधोसंरचना का निर्माण, मल्टीपरपज उपयोग की दृष्टि से किया जाए। उन्होंने प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में मंत्रालय में भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।