कॉमेडियन भारती सिंह की प्रेग्नेंसी पर बेटे का रिएक्शन, बोला – ‘मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं’

कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही है। भारती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है, अक्सर वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करके फैंस को बताती है।

इन दिनों भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में है। लेकिन उनसे भी ज्यादा सुर्खियां उनका बेटा गोला बटोर रहा है। जी हां, भारती और हर्ष लिंबाचिया के बेटे गोला बड़े भाई बनने पर काफी एक्साइटेड है। जिसकी खुशी गोला ने एक अलग ही अंदाज में जाहिर की है। सोशल मीडिया पर गोला का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले तो भारती सिंह और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाली फोटो शेयर करते हुए सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की। इसके बाद गोला ने भी एक फोटो शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। गोला ने इस फोटो में रेड कलर की टी-शर्ट पहनी है और जिसमें लिखा है – “मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं”, साथ ही इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- “अब मुझसे छोटा भी कोई आ रहा है।”

गोला कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर भारती और हर्ष पहाड़ों के बीच पोज देते हुए नजर आ रहे है। भारती की प्रग्नेंसी की खबर पाकर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे है।

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी साल 2017 में हुई थी। शादी के 5 पांच साल बाद कपल ने अपने पहले बेटे गोला यानी लक्ष्य का वेलकम किया था।