Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : इंडियन टीवी के आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सेकंड पार्ट की चर्चा जोरो-शोरों से चल रही है। इस शो के दर्शकों के लिए बड़ी खबर ये है कि बहुत जल्द ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के एपिसोड्स शुरू होने वाले है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद इस शो का सेकंड पार्ट का आना फैंस के लिए जबरदस्त खुशखबरी लेकर आया है।
दरअसल, शो के सेकंड पार्ट में एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के आइकॉनिक रोल में नजर आएंगी। वहीं अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का सेंकड सीज़न भी पहले सीज़न की तरह रात को 10:30 ही प्रसारित होगा। आपको बतादें कि सेकंड सीज़न भी 150 से 200 एपिसोड तक ही चलेगा।
पिछले कुछ महीनों से इस शो के सेकंड पार्ट की खबरो ने फैंस की दिलों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत जल्द ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सेकंड सीज़न 3 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर शुरू होने वाला है। 17 सालों बाद एकता कपूर एक बार फिर इस शो को लेकर आ रही है।
वहीं शो को लेकर कहा जा रह है कि स्मृति ईरानी 14 लाख रूपए प्रति एपिसोड चार्ज कर रही है। साथ ही वो Z प्लस सिक्योरिटी में काम कर रही हैं। सेकंड सीज़न में स्मृति ईरानी के अलावा शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शिल्पा अग्निहोत्री, संदीप बसवाना और रक्षंदना खान भी शो में कमबैक कर रहे है।
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला पार्ट सन् 3 जुलाई 2000 में शुरू हुआ था और ये 6 नवंबर, 2008 तक चला था। इस शो में एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने तुलसी के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बनाई। पहले शो में खूब फैमिली ड्रामा देखने को मिला था। लेकिन बात करे शो के सेकंड पार्ट की तो अब नए सीजन में फैमिली ड्रामा मॉडर्न टच में देखने को मिलेगा।