आयुक्त द्वारा लालबाग स्थित ऐतिहासिक बावड़ी सफाई कार्य मे किया श्रमदान, नागरिकों को जल बचाने, वर्षा जल को सहेजने और पौधारोपण की दिलाई शपथ

इंदौर: आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज सुबह निरीक्षण के दौरान वर्षा जल सहेजने के लिए शहर की वाटर बॉडी, बावड़ी कुएं तालाब जीर्णोधार का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आयुक्त वर्मा द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों एवं लालबाग योगा संगठन के सदस्यो के साथ लालबाग स्थित ऐतिहासिक बावड़ी के सफाई कार्य का शुभारंभ करते हुए स्वयं द्वारा भी श्रमदान किया गया तथा पर्यावरण की दृष्टि से बावड़ी के पास स्थित महादेव मन्दिर के आसपास ग्रीनरी एवं पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

आयुक्त  वर्मा द्वारा इस अवसर पर नागरिकों को जल बचाने, वर्षा जल को सहेजने तथा पौधारोपण के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ,अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, जोनल अधिकारी श्री शांतिलाल यादव श्री स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप पटौदी , एनजीओ संस्थान बेसिक के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।