MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदलता हुआ नज़र आ रहा है। मौसम अपना अटपटा मिज़ाज दिखा रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग लगातार अलर्ट भी जारी कर रहा है। हालाँकि इन दिनों मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कई ज़िलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली। वहीं जहाँ मौसम साफ़ है वहाँ पर लू भी चल रही है।
मौसम विभाग की माने तो आज नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भी मौसम बदला रहेगा। यही कारण है कि यहां बादल, बूंदाबांदी और आंधी वाला मौसम रहने वाला है। मध्य प्रदेश को अभी बारिश से राहत भी नहीं मिली थी कि एक और सिस्टम तैयार होने जा रहा है। जिसके कारण एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग के अनुसार- 17 मई को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 2-3 दिन बाद यानी, 20 मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है। बता दें छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, नर्मदा पुरम, बैतूल, डिंडोरी और बुरहानपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हरदा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर कला, पन्ना, दमोह, सागर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मैहर जिले इन जिलों में बारिश होगी।
मौसम विभाग की माने जबलपुर संभाग में नमी के कारण कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इधर ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस वजह से वहां दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। शुक्रवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने के आसार हैं। वहीं कई ज़िलों में बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई दिनों में बारिश ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।