सहकारिता विभाग के समिति प्रशासक Code of conduct की उड़ा रहे धज्जियां

स्वतंत्र समय, अनूपपुर

शहडोल संभाग के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के लगभग 100 से अधिक सहकारी समितियों में आदर्श आचार संहिता ( Code of conduct ) की धज्जियां उड़ाकर कैडर प्रबंधक नियुक्त किए जा रहे हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रधान कार्यालय शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पत्र क्रमांक/स्था./2023-24/2067 दिनांक 13.03.2024 को आदेश जारी किया है कि आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक/साख/विधि/2019/3635 भोपाल दिनांक 01.11.2019 द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में संवर्ग के द्वारा समिति प्रबंधक की पदस्थापना बैंक कैडर कमेटी द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके नियुक्ति को लेकर अनूपपुर जिले में आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Code of conduct का उल्लंघन कर चला रहे हिटलरशाही

अनूपपुर जिले के तहसील जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के सहकारी समितियों के प्रशासक आदर्श आचरण संहिता ( Code of conduct ) का खुलेआम उल्लंघन कर अपनी हिटलरशाही चला रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उपायुक्त सहकारिता कार्यालय अनूपपुर , शहडोल, उमरिया जिले के सहकारी समितियों में पदस्थ प्रशासक अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता का पालन नही कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि 16 मार्च 2024 को आदर्श आचार संहिता लागू की गई, उसका अनदेखी कर प्रशासक मनमर्जी तरीके से कार्य कर रहे हैं। बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में कैडर प्रबंधकों की नियुक्ति की गई थी, जिन्हें अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में ज्वाईन करने के लिए 13 मार्च को आदेश किया गया। लेकिन प्रशासक नए प्रबंधकों से सांठ-गांठ कर चुपके-चुपके जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम में ज्वाइन करा लिए हैं और अब आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर सहकारी समितियों में ज्वाइन कराने की साजिश की जा रही है।
गौरतलब है कि जब 13 मार्च को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शहडोल के महाप्रबंधक द्वारा सभी समितियों में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए थे, तो प्रशासक और बैंक के शाखा प्रबंधकों ने नव नियुक्त प्रबंधकों को समितियों की जिम्मेदारी नही सौंपे,अब आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक एवं सहकारिता उपायुक्त कार्यालय अनूपपुर शहडोल उमरिया में पदस्थ प्रशासक उन्हें ज्वाइन कराने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अपने प्रभारी प्रबंधकों के चेक एवं कागज लौटाने लगे हैं जबकि शाखा प्रबंधकों के पास कोई अभी तक लिखित आदेश नहीं आने की सूचना है, इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिले भर के लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, बैंक प्रशासक कलेक्टर शहडोल, महाप्रबंधक सहकारी बैंक, सहकारिता आयुक्त से मांग किए हैं कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रशासकों पर कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है कि संदीप गुप्ता, समिति प्रबंधक जैतहरी को समिति अनूपपुर, दुलहरा, मझगवां, संजय कुमार द्विवेदी को समिति निगवानी, पटनाकला, कोठी, मलगा, राजकुमार पाण्डेय समिति प्रबंधक दमेहड़ी को समिति जैतहरी, वेंकटनगर, धनगवां, श्रीमती मीरा मरावी, समिति प्रबंधक बेनीबारी को समिति राजेन्द्रग्राम, भेजरी, करपा, सरई, सत्यनारायण पाण्डेय समिति प्रबंधक भेजरी को समिति दमेहड़ी, बेनीबारी, लीलाटोला, अमरकंटक, मदन मोहन द्विवेदी समिति प्रबंधक पटनाकला को समिति पसान, अमलई, छिल्पा की जिम्मेदारी सौंपे जाने की पुष्टि हुई है।
इनके अलावा भी दर्जनों सहकारी समितियों में नए प्रबंधकों को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन कर ज्वाइन कराने के लिए तैयारी की जा रही है।