पटाखा फैक्ट्री ब्लास्टः पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की committee गठित

स्वतंत्र समय, हरदा

बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से फैक्ट्री के आसपास के दर्जनों मकान ढह गए। सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित मकान और दुकानों के सर्वे के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की कमेटी गठित की गई है। जो हर घर का सर्वे कर पीडि़त परिवारों को शासन से मिलने वाली राहत राशि प्रदान करने में मदद करेगी।

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ितों की मदद के लिए 4 सहायता केन्द्र बनाए

मंगलवार को बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से प्रभावित परिवारों की मदद के लिये जिला प्रशासन ने शहर में 4 सहायता केन्द्र बनाये है। सहायता केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर, नगर पालिका कार्यालय, एसडीएम हरदा कार्यालय और घटना स्थल के पास स्थित दयोदय गौशाला परिसर में बनाये गये है। दुर्घटना से प्रभावित कोई भी व्यक्ति इन सहायता केन्द्रों पर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है। अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि पीडि़त व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर तत्काल उसकी मदद के लिये कार्यवाही करें।

नुकसान के आकलन के लिये दल गठित

हरदा शहर के निकट बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में गत दिनों हुई दुर्घटना के बाद घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन के लिये दल गठित किया है। इस दल का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा के.सी. परते को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि तहसीलदार हरदा लविना घाघरे व नायब तहसीलदार रूपकला परमार को दल में सदस्य नियुक्त किया गया है। इस दल को घटना स्थल पर अपने अधीनस्थ अमले के साथ मौके पर हुए नुकसानी का सर्वे कार्य कराकर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है।

बैरागढ़ दुर्घटना के मद्देनजर अन्य पटाखा फैक्ट्री भी सील की

मंगलवार को बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हरदा जिले में संचालित अन्य पटाखा फैक्टरियों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन एवं मापदंडों के अनुरूप न होने पर तत्काल प्रभाव से सील किया गया। पटाखा फैक्ट्री सील की गई है, उनमें ग्राम कुंजरगांव में लायसेंस प्रदीप अग्रवाल की 2 पटाखा फैक्ट्री नायब तहसीलदार हंडिया द्वारा सील कर दी गई। इसके अलावा रहटाखुर्द में लायसेंसी गुलाम हुसैन, निजामुद्दीन और उमरदराज की कुल 3 फैक्ट्री एक ही परिसर में स्थित होने से सील्ड की गई। रेहटाखुर्द में ही लायसेंसी सोमेश अग्रवाल की खुले में स्थित फैक्ट्री में पटाखे सूखने के लिये रखे थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड के माध्यम से गीला कर नष्ट किया गया। इसके अलावा सिराली तहसील के ग्राम पिपलपानी स्थित 2 पटाखा फैक्ट्री भी सील की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्राम बैरागढ़ में लायसेंसी राजेश अग्रवाल व सोमेश अग्रवाल की 2-2 पटाखा फैक्ट्री गत दिनों हुए विस्फोट के दौरान पूर्णत: नष्ट हो चुकी हैं।