‘सावन’ में आम लोगों की जेब होगी ढीली! ईरान-इजरायल युद्ध से MP में बढ़े ड्राई-फ्रूट के दाम

ईरान और इजराइल के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन इन दोनों देशो के बीच बिगड़े हालातो का असर मध्यप्रदेश के ड्रायफ्रूट बाजार पर असर साफ दिखने लगा है। वहीं बहुत जल्द श्रावन का पवित्र महीना आने वाला है और ऐसे में उससे पहले ही ड्राय-फ्रूट्स की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई है। आपको बता दें कि ईरान पोर्ट से आने वाले ड्राय-फ्रूट की सप्लाई पर असर के चलते राजधानी भोपाल में इनकी कीमत बढ़ना शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि पूरे सावन महीने के दौरान लोग व्रत करते है। इस दौरान लोग फल, ड्राई – फ्रूट या सेंधा नमक का इस्तेमाल ज्यादा करते है। लेकिन ईरान और इजराइल के बीच युद्ध और तनाव जैसे हालातों में ड्राई – फ्रूट की कीमत पर बड़ा असर पड़ चुका है और इन्हें खरीदने में आम लोगो की जेब ढीली हो सकती है।

आपको बतादें कि भारत मे अधिकतर ड्राईफ्रूट्स खासतौर पर ईरान और अफगानिस्तान से आते है। वहीं ईरान-इजराइल युद्ध का असर ईरान और अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई-फ्रूट्स की सप्लाई पर भी पड़ा है। जिससे इनकी कीमतें मंहगी हो सकती है।

सूत्रो के अनुसार भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री और अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के पूर्व प्रवक्ता के अनुसार अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई – फ्रूट्स समेत ईरानी पिस्ता और सेंधा नमक, जो कि ईरान के पोर्ट से भारत आता था, वो फिल्हाल युद्ध की वजह से रूका पड़ा है। व्यापारियो के मुताबिक युद्ध से पहले और अब के हालातों में सावन माह में इस्तेमाल होने वाली चीजें और ड्राई – फ्रूट्स की कीमतो में बढ़ोतरी हो सकती है।