भोपाल की बस्तियों में लगेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान व आभा कार्ड भी बनेंगे

भोपाल शहर में श्रमिक पीठों और रैन बसेरों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग बस्ती क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। इसकी शुरुआत कल 27 जून गुरुवार से होगी। ये शिविर हर गुरुवार को निर्धारित बस्ती क्षेत्र में आयोजित होंगे।

सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि इन शिविरों में बीमारियों की जांच व उपचार किया जाएगा। इसके साथ रेफरल और रेफरल के बाद फालोअप भी दिया जाएगा। यह शिविर 60 बस्तियों में 18 जुलाई तक आयोजित होंगे।

इन शिविरों में हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, निश्शुल्क जांच एवं दवा वितरण, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, एएनसी जांच, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्ह्यांकन, कुपोषित बच्चों का चिन्ह्यांकन एवं रेफरल, आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाना एवं ई केवाईसी, नियमित टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण एवं वयस्क बीसीजी टीकाकरण जैसी सेवाएं दी जाएंगी।