“कॉन्क्लेव 2025 सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि भविष्य का दरवाजा हैं ”- महापौर

मध्यप्रदेश की टेक्नोलॉजी क्रांति अब अपने चरम पर है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इंदौर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। 27 अप्रैल को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शहर के आला अधिकारी आज आयोजन स्थल पर जुटे हुए हैं। यहां पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रमुख सचिव संजय दुबे, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित नगर निगम और अन्य विभागों की टीम ने आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने यह देखी व्यवस्थाएं
अधिकारियों ने हाई-स्पीड फाइबर इंटरनेट की टेस्टिंग और 5G नेटवर्क इंटीग्रेशन के साथ ही स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा और AI-बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखा। इसके साथ ही स्टेज की डायनैमिक डिज़ाइन और वर्चुअल हब की टेक्निकल सेटअप के साथ यहां लगी प्रदर्शनी स्थल का जायजा लिया।

टेक हब में बनेगी नई पहचान
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव जी की दूरदृष्टि और लीडरशिप में टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि भविष्य का दरवाज़ा है। यह इंदौर को एक टेक हब के रूप में नई पहचान देगा।  जहाँ निवेशक, इनोवेटर्स और युवा मिलकर डिजिटल इंडिया का अगला अध्याय लिखेंगे। इस कॉन्क्लेव का मक़सद है कि मध्यप्रदेश को डिजिटल टेक्नोलॉजी के नए युग में ले जाना।  जहां हर कदम स्मार्ट, और हर विज़न फ्यूचर-रेडी होगा।