विद्युत समस्याओं पर समाधान का भरोसा, उद्योग विकास को मिलेगी नई रफ्तार

रतलाम में उद्यमिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) रतलाम द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मार्गदर्शन में एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) के सहयोग से एक दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उद्योग भवन, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में हुआ, जहाँ जिले के 85 से अधिक नए और स्थापित उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश श्रीमती मिशा सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने रतलाम के तीन प्रमुख औद्योगिक संगठनों मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम, संभागीय उद्योग संघ और नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन द्वारा गठित एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) को एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल बताया।

उन्होंने कहा कि ECC जैसे सहयोगात्मक मंच औद्योगिक विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने क्लब को प्रशासनिक सहायता और सतत मार्गदर्शन का भरोसा देते हुए रतलाम के औद्योगिक उत्पादों की विशेषताओं पर चर्चा भी की।

विद्युत समस्याओं को लेकर आश्वासन

विशिष्ट अतिथि मनोज शर्मा, अधीक्षण अभियंता (MP विद्युत मंडल) ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि शहर की सभी प्रमुख विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी तक अधिकतर विद्युत-संबंधी चुनौतियों का समाधान कर दिया जाएगा, जिससे औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली सुविधा मिल सके और उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो।

रतलाम के औद्योगिक इतिहास और भविष्य पर चर्चा

कार्यक्रम में मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक समय रतलाम प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सहयोग और नीतिगत समर्थन के साथ रतलाम फिर से अपने पुराने औद्योगिक गौरव को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने जिलाधीश महोदया को ECC की अवधारणा, उद्देश्य और कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी भी दी।

प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन

RAMP योजना के अंतर्गत MSME मंत्रालय और MP लघु उद्योग निगम द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमियों को व्यापक ज्ञान प्रदान किया गया। सत्रों में शामिल प्रमुख विषय थे—

  • MSME योजनाएँ
  • औद्योगिक विकास
  • विद्युत समाधान
  • एक्सपोर्ट गाइडेंस
  • सरकारी योजनाएँ
  • GEM पोर्टल
  • स्टार्टअप पॉलिसी
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ई-कॉमर्स

इन सभी विषयों पर विशेषज्ञों ने व्यावहारिक मार्गदर्शन देकर प्रतिभागियों को उद्योग विस्तार के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।

कार्यक्रम का संचालन और सम्मान समारोह

कार्यक्रम का संचालन सेडमैप जिला समन्वयक विजय चौरे द्वारा किया गया। उद्बोधन वरुण पोरवाल द्वारा दिया गया, जबकि आभार प्रदर्शन वैभव कुमार जैन (अध्यक्ष, नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन) और संदीप व्यास (अध्यक्ष, संभागीय उद्योग संघ) ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत रतलाम की प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों संदीप व्यास, वरुण पोरवाल, वैभव कुमार जैन और अनिल सारड़ा द्वारा किया गया। जिलाधीश महोदया ने उपस्थित सभी उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

उद्योग जगत की व्यापक उपस्थिति

कार्यक्रम में रतलाम के कई प्रतिष्ठित उद्योगपति—प्रदीप मल्होत्रा, रमेश सोनी, ललित चोपड़ा, रोहित मालपानी, अमन चावला, दीप जैन, आशीष जैन, चंद्रप्रकाश अवतानी, मनोहर कुमावत, मुकेश सोनी, रूपमन्यू मल्होत्रा सहित कई गणमान्य—मौजूद रहे। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।