जयराम रमेश : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ और रूस से तेल व रक्षा सामान खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले पीएम मोदी ने टमाटर, प्याज, आलू (TOP) की कीमतों की चुनौती की बात की थी, लेकिन अब देश को चीन, अमेरिका और पाकिस्तान (CAP) जैसी बड़ी राजनीतिक चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है।
रमेश के मुताबिक, ट्रंप ने मई से अब तक 30 बार दावा किया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को रोका और पाकिस्तान सेना प्रमुख को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया। साथ ही, कम से कम छह भारतीय कंपनियों पर ईरान से संबंध रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कांग्रेस ने कहा कि यह सब भारत सरकार की विफल विदेश नीति और अमेरिका से अव्यावहारिक दोस्ती का नतीजा है।
मोदी पर कांग्रेस हमलावर, ट्रंप ने पाक से जताया समर्थन
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 30 जुलाई को ट्रंप ने पाकिस्तान को तेल और गैस की खोज में मदद देने की घोषणा की। यह मदद विश्व बैंक और IMF से मिल रही वित्तीय सहायता से अलग है। उन्होंने कहा कि पहले मोदी ने महंगाई पर टमाटर, प्याज, आलू (TOP) की बात की थी, लेकिन अब भारत को चीन, अमेरिका, पाकिस्तान (CAP) से राजनीतिक चुनौती का सामना करना है। रमेश ने दावा किया कि मोदी ने ट्रंप और शी जिनपिंग से निजी संबंधों में ज्यादा भरोसा किया, जबकि अब वही नेता मोदी की कमजोरी का फायदा उठा रहे हैं।
ट्रंप ने भारत से आयात पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से भारत से अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा। इसके अलावा, रूस से हथियार और कच्चा तेल खरीदने पर भी भारत को अलग से पेनल्टी (जुर्माना) देना पड़ेगा। ट्रंप का कहना है कि भारत में अमेरिकी उत्पादों पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाया जाता है, इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। खास बात यह है कि यह एलान उस समय हुआ, जब एक दिन पहले ही भारत के अधिकारियों ने बताया था कि अमेरिकी व्यापारिक टीम 25 अगस्त को व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए भारत आएगी। अब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और बातचीत पर इसका असर हो सकता है