कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को भी चुनाव नहीं जीतने दिया था: CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा-डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समता, समानता और लोकतंत्र की बात की, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कोई चुनाव जीतने नहीं दिया। उन्होंने कहा-कांग्रेस बोलती कुछ है और करती कुछ है। संविधान को एक तरफ रखकर, देश में आपातकाल लगाने का काम कांग्रेस नेत्री स्व. इंदिरा गांधी ने किया। यह बात मुख्यमंत्री ने रविवार को बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कांग्रेस ने कहा, हम समता-समरसता की बात करेंगे। लेकिन कांग्रेस के जवाहर लाल नेहरू ने किसी आदिवासी, एससी, ओबीसी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा, खाने वाले लोग जेल में हैं, या जमानत पर हैं। उन्होंने कहा-गरीब आदमी को पक्का मकान, गैस कनेक्शन देने का काम नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। जो गरीब आदमी है, उनके राशन की गारंटी नरेन्द्र मोदी ने दी है, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है

Mohan Yadav ने कहा, आपके वोट की ताकत नरेन्द्र मोदी जी ने बता दी

सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav  ) ने कहा- पहले कदम-कदम पर दिल्ली, मुंबई में आतंकवादी घटनाएं होती थीं, अब आपके वोट की ताकत क्या है, ये नरेन्द्र मोदी जी ने बता दिया। 2003 से 2013 तक 10 साल कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन जब बम फूटते थे तो मासूमियत से कांग्रेस के लोग जवाब देते थे, मैं क्या करूं, पाकिस्तान के लोग मानते ही नहीं। एक बार बालाकोट में पाकिस्तान ने गलती कर दी थी, तो मोदी जी ने डंके की चोट पर कहा था-पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। कांग्रेस के नेता 45 साल तक छिंदवाडा में राज करते थे, हेलीकॉप्टर से निकलते और हेलीकॉप्टर से ही उतरते, बेटा भी हेलीकॉप्टर में, परिवार वाले भी हेलीकॉप्टर में यह कांग्रेस नेताओं के हाल हैं।

कांग्रेस के सारे नेता जमीन पर नहीं चलते

मुख्यमंत्री ने कहा-कांग्रेस के सारे नेता जमीन पर नहीं चलते, दुर्भाग्य से हवा में उड़ते है, लेकिन हमने तय किया है गरीब के इलाज के लिए जहां जरूरत होगी वहां एयर एंबुलेंस से इलाज करवाएंगे। माताओं-बहनों, आप चिंता मत करना, लाडली बहना योजना समेत सभी योजनाओं के पैसे मिलते रहेंगे। हमारी सरकार में कोई भी योजना बंद नहीं होगी। अयोध्या से अरब तक मंदिर बन गया है, कांग्रेस से मंदिर की बात करो, तो ये कहते हैं मंदिर की बात मत करो, हम दुआ करेंगे। जुलाई में बजट आयेगा, धान का बोनस दिया जाएगा। ये भाजपा की गारंटी है, मोदी की गारंटी है जो कहती है, वो करती है।