स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना इसलिए जरूरी है क्योंकि देश के अंदर आदिवासी समाज का मान- सम्मान अगर किसी ने बढ़ाया तो वह नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया। कांग्रेस ने 70 सालों तक देश में सरकार चलाई लेकिन आदिवासी समाज के किसी भाई बहन को न मान दिया, न सम्मान दिया। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व का कमाल है जो सबका साथ सबका विकास के मंत्र को सार्थक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात मंडला से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में बीजाडांडी में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र वीरांगना दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की वीरता और पराक्रम से जाना जाता है। एक ने मुगलों के दांत खट्टे किए और दूसरे ने अंग्रेजों को ठिकाने लगाया। इस क्षेत्र की मिट्टी में ऐसा कुछ है जो शूरता, वीरता, बहादुर, पराक्रम और पुरुषार्थ की पराकाष्ठा करके नया इतिहास बनवाता है। यहां नर्मदावासी परिक्रमा करने आते हैं तो किसी के भी दरवाजे पहुंच जाए तो कोई भूखा नहीं जाता, इसलिए मैं सबको प्रणाम करता हूं। इतना अच्छा रामराज कहीं मिलेगा तो अपने मंडला क्षेत्र में मिलेगा।
सीएम Mohan Yadav बोले- ‘कुछ हस्ती है कि मिटती नहीं हमारी’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह चुनाव साधारण नहीं है यह पूरे देश का मान और सम्मान बढ़ाने वाला चुनाव है। दुनिया में भारतीय संस्कृति अलग प्रकार से जानी जाती है। उन्होंने इकबाल की पक्तिंयों को दोहाराते हुए कहा-‘कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी’। कई आए और कई गए, हर दौर में कोई हंसता खिलखिलाता है, दुनिया के सभी संकटों से मुकाबला करने वाला समाज अगर कोई है तो वह भारतीय समाज है।
कांग्रेसी चारों खाने चित हो गएः Mohan Yadav
मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव के समय भी जब मोदी जी ने कहा, एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी’। ये नारा ऐसा चला की कांग्रेसी चारों खाने चित्त हो गए। इस नारे को स्वीकार करते हुए 163 से ज्यादा सीट मिली और प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी। केवल मप्र ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां-जहां प्रचार किया, चाहे वह छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान में एक ही फूल खिला, उसका नाम है कमल का फूल। सीएम ने चुनाव बाद मंडला में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। हमारे बच्चे डॉक्टर, वकील इंजीनियर बनना चाहते हैं तो कोई भी अपने परिवार का बच्चा अपनी पढ़ाई को आगे बढऩा चाहता है तो ऐसे प्रत्येक बच्चे की विशेष कोचिंग क्लास चलाकर डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की जवाबदारी हमारी सरकार ने ली है।
कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सीएम डॉ. यादव ने चुनाव ने इसे कांग्रेस का कर्मकांड बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है, लेकिन कांग्रेस अन्याय के पहाड़ पर बैठी हुई है। कांग्रेस पूरे देश के किसान, गरीब, मजदूर और युवा सबके साथ अन्याय करते हुए अपना समय गुजारा है। न्याय शब्द कांग्रेस के मुंह से शोभा नहीं देता।