Digvijay Singh का वार, हिंदू बच्चों से अन्याय पर भाजपा मौन क्यों?

स्वतंत्र समय, भोपाल

नीट परीक्षा घोटाले को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने देश और प्रदेश के 12 लाख से अधिक हिंदू बच्चों व उनके परिवार के साथ अन्याय बताते हुए संघ, भाजपा और हिंदू संगठनों पर बड़ा हमला किया है। सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हिंदू बच्चों के अन्याय पर भाजपा मौन क्यों है। आरएसएस, हिंदू विश्व परिषद, एबीवीपी भी इन हिंदू विद्यार्थियों का मामला क्यों नहीं उठा रही है।

नीट परिक्षा में गड़बड़ियों को लेकर Digvijay Singh बोले

नीट कराने वाली एजेंसी के अध्यक्ष प्रदीप जोशी अब तक पद पर कैसे हैं, उन्हें तत्काल हटाना चाहिए। नीट परीक्षा घोटाला, शिक्षा माफियाओं की सक्रियता और प्रदेश में परीक्षा संबंधी गड़बड़ियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा गुरूवार को राजधानी में आयोजित धरने में पूर्व सीएम सिंह ( Digvijay Singh ) ने यह बात कही। उन्होंने कहाकि नीट घोटाले के कारण 14 लाख बच्चों का भविष्य दांव पर है। इसमें मुस्लिम बच्चे तो 5-10 फीसदी होंगे, बाकी 12 लाख से ज्यादा हिंदू बच्चे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की हर भर्ती में घोटाला ही होता है।

भाजपा बोली- शर्म आना चाहिए

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पूर्व सीएम सिंह के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहाकि उन्हें केवल यही आता है। परीक्षा की गड़बड़ी में भी वे हिंदू-मुस्लिम देख रहे हैं। उन्हें शर्म आना चाहिए।