Congress ने जताई वोट गिनती में गड़बड़ी की आशंका

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश लोकसभा की 29 सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद सोमवार को प्रदेश कांग्रेस ( Congress ) कार्यालय में चुनाव और संगठन की भूमिका को लेकर समीक्षा की गई। इसमें लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि पूरे चुनाव में प्रशासन ने भाजपा एजेंट की तरह काम किया है। मतगणना में भी अधिकारी मिलीभगत करके गड़बड़ी कर सकते हैं।

Congress प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह का दावा पूरे देश में अंडर करंट

उधर, कांग्रेस ( Congress ) प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि पूरे देश में अंडर करंट है, चौकाने वाले परिणाम आएंगे। मतगणना के लिए सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्याशियों की उपस्थिति में हुई पत्रकारवार्ता में जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी ने कहा कि भितरघात नहीं हुआ, क्योंकि भितरघाती अब भाजपा में हैं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा दिए जा रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे चाहें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान बनाएं, यह उनका अधिकार क्षेत्र है, पर जनता से जो वादे किए हैं, वे तो पूरे करें। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद 15 जून से पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्लॉक स्तर पर जाकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद जिला और फिर राज्य स्तर पर कार्यशाला होगी। नए चेहरों को आगे बढ़ाने के साथ अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा।

Congress चलाएगी 5 जून से मंथन कार्यक्रम

कांग्रेस प्रदेश में 5 जून से 15 अगस्त तक मंथन कार्यक्रम चलाएगी। इस कार्यक्रम के तहत आगामी नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी की जाएगी। वहीं, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा- अंडर करंट है, चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। बैठक में शामिल होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा में भाजपा ने प्रशासन, पैसे और बेईमानी की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जनता गद्दारों को अच्छा सबक सिखाएगी। वहीं, फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा ने वोटों की लूट की है। वे ऐसा सोच रहे हैं कि वोटों की धांधली करके जीत जाएंगे। मतगणना को लेकर वो बेइमानी करेंगे तो हम ल_ बजाएंगे।

संविधान के मुताबिक बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी: अजय सिंह

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि पीसीसी की टीम में अभी तीन-चार हजार लोग थे। मेरा ऐसा कहना है कि पीसीसी का जो संविधान है उसके अनुसार सीमित संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन होना चाहिए। मेरा-तेरा वाली भावना नहीं, जो कांग्रेस के लिए काम कर रहा है। उसका ध्यान रखा जाना चाहिए। बिना जानकारी के नियुक्तियां कर दी जातीं हैं। नाराजगी दूर करने के लिए पद दिए जाते हैं।

बैठक में नहीं आए नकुल, सिंघार

बैठक में छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, उज्जैन से महेश परमार और सागर से प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला नहीं पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि नकुलनाथ से चर्चा हुई थी, वे मतगणना की तैयारी में लगे हैं। महेश परमार प्रचार के लिए पंजाब में हैं और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का स्वास्थ्य खराब है। रीवा से प्रत्याशी नीलम मिश्रा के स्थान पर उनके पति और सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा आए थे।