Akshay Kanti Bam को गिरफ्तार करवाने कांग्रेस ने बनाया उड़नदस्ता

स्वतंत्र समय, इंदौर

अक्षय बम ( Akshay Kanti Bam ) जिसने कांग्रेस पार्टी की पीठ पर छुरा घोपा, इस धोखेबाज, गद्दार को गिरफ्तार करवाने के लिए कांग्रेस द्वारा 55 सदस्यीय निगरानी उडऩ दस्ते का गठन किया गया है। ये बातें  इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का भगोड़ा लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार एवं धारा 307 का आरोपी मुल्जिम है।

Akshay Kanti Bam की जानकारी तत्काल पुलिस के देंगे

यादव ने कहा की यह उड़नदस्ता अपने-अपने क्षेत्रो में धारा 307 का मुल्जिम अक्षय बम ( Akshay Kanti Bam ) निगरानी रखेगा और जहां कही भी दिखा तो या छुपा होगा तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर 0731-2522500 या संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को या फिर पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100306,उप-पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100411को जानकारी देकर गिरफ्तार करवाने मे सहयोग करेगा। यादव ने बताया है कि ज्ञात रहे की अक्षय बम पर कोर्ट के आदेश पर धारा 307 बढ़ाई गई थी,10 तारीख को अक्षय बम को कोर्ट में पेश होना था,मगर वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ,इंदौर में ही कई कार्यक्रमों में देखा गया,कोर्ट के आदेश पर वारंट निकलने के बाद भी 13 मई को मतदान वाले दिन विधानसभा-4 के सिंधी कॉलोनी मतदान केंद्रो पर घूमते हुए देखा गया,जिस पर पुलिस को जानकारी देने के लिये इंदौर सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी,इंदौर के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने उसका पीछा किया और पर वह वहां से भाग गया। यादव ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर अक्षय बम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेगें।

55 सदस्यीय उड़नदस्ते में ये लोग हैं शामिल

(1)देवेंद्र सिंह यादव (2)विवेक खंडेलवाल (3)गिरीश जोशी (4)मुकेश ठाकुर(5) हिमांशु यादव(6) गट्टू यादव(7) नीतिश भारद्वाज (8)राजू पाल (9)संजय शुक्ला(10) भूपेंद्र केतके (11) जगदीश जाम्बेकर (12) दिलीप ठक्कर (13) दिनेश तंवर(14) विनोद जगताप (15) पी.के उपाध्याय (16) आलमगीर मंसूरी (17) राजीव शर्मा (18) यशपाल गहलोत (19) रमेश घाटे (20) चंदन सोनकिया (21) रवि विश्वकर्मा (22) पप्पू यादव (23) राजू बजरंगी (24) मोहन चौहान (25) अलीम शेख(26) सिराज खान (27) धर्मेंद्र ठाकुर (28) राजू यादव (29) सरफराज अंसारी(30) इसरार खान (31) राजीव शर्मा (32) पीयूष भीटे (33) शहजाद हुसैन(34) सुनील सिंह अवधिया (35) राजेश जायसवाल (36) विनोद वर्मा(37) ओमप्रकाश लाहौरी (38) संजय यादव (39) शकील ठेकेदार (40) घनश्याम जोशी (41) दानिश खान (42) हर्ष जैन (43) सरदारमल जैन (44) उमेश बघेल (45) सुधीर जैन (46) राजा जोगी (47) कालू रत्नाकर (48) दीपक छाबड़ा (49) दीपक वानखेड़े (50) विजय बौरासी (51) खलील मुल्तानी (52) यतींद्र वर्मा (53) शहजाद हुसैन (54) सुनील कश्यप (55) नितेश राजौरिया) है।