कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले पर सरकार को घेरा

मणिशंकर अय्यर : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश गए प्रतिनिधिमंडल को लेकर सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र समेत 33 देशों का दौरा करने वाली टीम ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी नहीं माना। मणिशंकर अय्यर ने बताया कि न तो अमेरिका और न ही संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन सरकार अकेले यह दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कोई सबूत पेश नहीं कर सकी है जिससे ये साबित हो सके कि पाकिस्तान की कोई एजेंसी इस हमले के पीछे है। इसलिए लोगों को सरकार की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। मणिशंकर ने कहा कि इस मामले में साफ सबूत देने की जरूरत है ताकि जनता को विश्वास हो सके।

चिदंबरम: पहलगाम हमले पर दुनिया ने निंदा की, लेकिन पाकिस्तान का नाम नहीं लिया

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि दुनिया ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन किसी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया ने आतंकवाद को गलत बताया और भारत के पीड़ितों के लिए सहानुभूति जताई। लेकिन कोई भी देश पाकिस्तान को इस हमले के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया या उसकी आलोचना नहीं की।

पूर्व मंत्री: आतंकवाद में पाकिस्तान और देश के आतंकी साथ काम करते हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान बहुत समय से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन भारत में हुए कई हमलों में देश के अंदर के आतंकी भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कई बार पाकिस्तान से आए आतंकवादी और देश के आतंकी साथ मिलकर काम करते हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने नहीं बताया कि पहलगाम हमले के बाद किसी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की, सिर्फ आतंकवाद की निंदा हुई। राहुल ने कहा कि विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री कहते हैं कि हमने पाकिस्तान को रोका है, लेकिन पाकिस्तान का एक जनरल अमेरिका में आराम से लंच कर रहा है, जिस पर प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।