कांग्रेस नेता नाना पटोले स्पीकर पोडियम पर चढ़े, एक दिन के लिए सदन से बाहर

नाना पटोले : कांग्रेस विधायक नाना पटोले को महाराष्ट्र विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने कार्यवाही के दौरान स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने की कोशिश की और स्पीकर के पास रखे राजदंड को छू लिया। इस पर स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उन्हें दिनभर के लिए कार्यवाही से बाहर कर दिया। पटोले शक्तिपीठ हाईवे योजना और किसानों के मुद्दे पर बोल रहे थे। विपक्ष का कहना है कि उन्हें अपनी बात रखने नहीं दी गई, इसलिए विरोध किया गया।

निलंबन पर नाना पटोले की प्रतिक्रिया

विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबन पर कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा कि भाजपा नेता पीएम मोदी को किसानों का मसीहा बताते हैं, लेकिन किसान आज भी परेशान हैं। सरकार में आने के बाद किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़े हैं। हम उनके हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे। हमें सीएम फडणवीस से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार बोले कि पटोले ने कुछ गलत नहीं किया, फिर भी उन्हें निलंबित करना ठीक नहीं है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रश्नकाल के बाद भाजपा विधायक बबनराव लोनिकर और कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के बयानों को किसानों का अपमान बताया। उन्होंने इन दोनों नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है। वे अध्यक्ष के पास जाकर बहस करने लगे, जिससे कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित हुई। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर उन्होंने फिर वही मांग दोहराई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पटोले को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया।

किसान अपमान को लेकर लोनिकर-कोकाटे घिरे सवालों में

भाजपा विधायक लोनिकर ने हाल ही में जालना जिले के परतुर में एक सभा में कहा कि जो लोग सरकार की आलोचना करते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि कपड़े, जूते, मोबाइल, योजनाओं का लाभ और बुवाई के पैसे उन्हें सरकार की वजह से मिलते हैं। वहीं, कृषि मंत्री कोकाटे ने कहा कि किसानों ने कर्जमाफी का पैसा शादियों में खर्च कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक रुपया तक फसल बीमा दे रही है, जिसका कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।