स्वतंत्र समय, भोपाल
मुरैना महापौर शारदा सोलंकी जल्द भाजपा में शामिल हो सकती हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शुक्रवार को दिल्ली में मुलाक़ात के बाद यह चर्चा तेज हो गई है। शारदा सोलंकी ने अपने पति राजेंद्र सोलंकी के साथ सिंधिया से मुलाक़ात की है। कई दिनों से मुरैना में जोरशोर से अटकलें लगाई जा रही थी कि महापौर शारदा सोलंकी कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम सकती है। इस मुलाकात से इस बात पर बल मिल गया है कि संभवत: सोलंकी आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजदूगी में भाजपा की सदस्यता ले सकती हैं।