भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एक बार फिर अपने पुराने रुख को दोहराते हुए साफ कर दिया है कि वे ‘वंदे मातरम्’ नहीं गाएंगे। उनका यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में की गई टिप्पणी के बाद आया है। दरअसल, हाल ही में अमित शाह ने लोकसभा में उन लोगों का जिक्र किया था जिन्होंने राष्ट्रीय गीत गाने से इनकार किया था, जिसमें आरिफ मसूद का नाम भी शामिल था।
गृहमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक ने न केवल अपने फैसले पर अडिग रहने की बात कही, बल्कि केंद्र सरकार को देश की मौजूदा समस्याओं पर घेरने की भी कोशिश की।
बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरिफ मसूद ने कहा कि देश के सामने कई गंभीर संकट हैं, लेकिन संसद में चर्चा एक गीत को लेकर हो रही है। उन्होंने कहा कि आज देश में इंडिगो की उड़ानें रद्द हो रही हैं जिससे यात्री परेशान हैं। किसान खाद के लिए तरस रहा है और युवा रोजगार के लिए रो रहा है।
“देश की सबसे बड़ी संसद में बुनियादी मुद्दों के बजाय एक गान को लेकर चर्चा हो रही है, यह चिंता और अफसोस की बात है। मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा।” — आरिफ मसूद, कांग्रेस विधायक