भोपाल – मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन था। संसद में गलत बयानबाजी को लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की मांग पर.कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर कार्यवाही की गई और उन्हें बजट सत्र से निलंबित भी कर दिया गया है। इसके बाद स्पीकर ने जीतू पटवारी को निलंबित कर दिया। स्पीकर द्वारा कार्रवाई होने के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी बात सुनी जाए. इस पर नरोत्तम ने कहा कि निलंबित सदस्य भाषण नहीं दे सकता. इस हंगामे के बाद से सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है |
कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा की जीतू पटवारी को बजट सत्र से निलंबित करने की कार्यवाही पर विरोध करते हुए कहा की जीतू पटवारी को निलंबित करना अलोकतांत्रिक कदम है.इस पर विधानसभा अध्यक्ष को जीतू पटवारी के निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। और साथ ही ऐसा कहा की एकतरफा निलंबन की कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है.सदन में बुधवार को वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान विधायकों को दिए गए टैबलेट का मुद्दे पर हंगामा हुआ। जिस पर विपक्षी पार्टी से कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि जो टैबलेट दिए गए हैं, वे चीन में असेंबल्ड हुए हैं, जिनसे डाटा चोरी होने का खतरा है.साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद की बातें करना बीजेपी का दोहरा चरित्र है.