स्वतंत्र समय, भोपाल
आखिरकार अब कांग्रेस नेता भी अंतिम दिनों में महाकुंभ ( Mahakumbh ) में स्नान करने जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रविवार को कांग्रेस विधायकों के साथ प्रयागराज पहुंचे। सिंघार के साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक सचिन यादव, पूर्व विधायक नीरज दीक्षित सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
Mahakumbh में जीतू पटवारी भी पहुंचे
प्रयागराज महाकुंभ ( Mahakumbh ) में कांग्रेस के नेता अलग-अलग समूह में एक ही दिन पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई तो वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अलग मैहर होकर प्रयागराज पहुंचे। कुंभ में त्रिवेणी संगम पर उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने डुबकी लगाई। नेता प्रतिपक्ष ने विधायक सचिन यादव के साथ नौका विहार किया।
विधायक हेमंत कटारे रास्ता भटके
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हमारे साथ सचिन यादव, हेमंत कटारे भी आए हैं। अभी वो भटक गए हैं उनके परिवार के साथ। बाकी कई साथियों के साथ हम लोग आए हैं। हम पूरे प्रदेश के लिए कामना करते हैं। सचिन यादव ने कहा- हम लोग देश की उन्नति, प्रदेश की खुशहाली के लिए महाकुंभ में स्नान करने आए हैं। गंगा जी में डुबकी लगाकर हमने मनोकामना की है। हमारे देश प्रगति, उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे। इसके पहले 2 फरवरी को माघ पूर्णिमा के मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रयागराज पहुंचकर अपने बेटे एवं विधायक जयवर्द्धन सिंह के साथ त्रिवेणी संगम पर स्नान किया था। 20 फरवरी को छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुल नाथ ने भी प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर स्नान किया था।