मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने किया बड़ा ऐलान, नहीं लेंगे वेतन, सैलरी से कराएंगे विकास कार्य

MP News : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज चौथे दिन प्रवेश कर चुका है, और इस दिन सदन में खाद संकट पर चर्चा हो रही है। विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है और खाद की किल्लत को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर गंभीर चर्चा से बच रही है।

नहीं लेंगे वेतन, सैलरी से कराएंगे विकास कार्य

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों की सैलरी राज्य के विकास कार्यों में खर्च की जाए। उनका आरोप था कि कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिससे उनके क्षेत्रों में विकास के काम रुक गए हैं। सिंघार का कहना था कि राज्य के विकास के लिए उन्हें अपने वेतन को वापस करना चाहिए, ताकि वह धन जनता की भलाई में खर्च किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसफार्मर और सीसी सड़क जैसे बुनियादी विकास कार्यों में भी रुकावट आ रही है।

उमंग सिंघार ने भाजपा के ‘जल जीवन मिशन’ को लेकर तीखा हमला किया। उनका कहना था कि यह योजना पूरी तरह से एक धोखा साबित हो रही है, क्योंकि न तो इसका कोई ठोस आधार है और न ही दिशा। सिंघार ने आरोप लगाया कि योजना के तहत ठेकेदार, अधिकारी और मंत्री सभी में 40% कमीशन का खेल चल रहा है। सिंघार का आरोप था कि भाजपा ने हर घर नल योजना का प्रचार किया था, लेकिन वास्तविकता यह है कि लोगों को केवल टोंटी मिली है, जिसमें कभी पानी नहीं आया। इस मुद्दे पर विरोध जताने के लिए कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा में खाली “पानी की टोंटी” हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

नए-नए तरीके से सरकार पर हमला

कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ विरोध के नए-नए तरीके अपनाए हैं। मंगलवार को कांग्रेस ने कर्ज के मुद्दे पर एक अनोखा विरोध किया। विधायक हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की कि राज्य के कर्ज के बारे में जानकारी सार्वजनिक की जाए। कांग्रेस का आरोप था कि सरकार कर्ज और खाद संकट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से बच रही है।

बुधवार को कांग्रेस ने बेरोजगारी के बढ़ते संकट के खिलाफ विरोध जताने के लिए चाय की केतली लेकर विधानसभा में प्रवेश किया। कांग्रेस का कहना था कि बेरोजगारी में लगातार वृद्धि हो रही है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। इसके बाद एक कांग्रेस विधायक शराब की बोतल गले में लटकाकर पहुंचे, जिससे सदन में भारी हंगामा मच गया।

सरकार का ध्यान नहीं जनता के मुद्दों पर

कांग्रेस का कहना है कि राज्य में खाद संकट, बेरोजगारी और कर्ज जैसे मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है और सदन में इन मुद्दों पर चर्चा से बच रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही, जिससे जनता की मुश्किलें बढ़ रही हैं।