कांग्रेस सांसद ने बजाया इंदौर की सफाई का डंका, महापौर बोले- विपक्ष ने माना मोदी विजन

इंदौर का नाम जब भी स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की बात होती है, सबसे पहले लिया जाता है। यह शहर अपनी सफाई व्यवस्था को लेकर देशभर में एक आदर्श बन चुका है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद, कीर्ति चिदंबरम भी इंदौर के सफाई मॉडल के कायल हो गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार को सलाह दी है कि वे कचरा प्रबंधन में सुधार के लिए इंदौर से सीखें।

चेन्नई में “खराब कचरा प्रबंधन

कीर्ति चिदंबरम, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं, ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तमिलनाडु की स्थिति पर निशाना साधते हुए लिखा कि चेन्नई में “खराब कचरा प्रबंधन, सड़कों पर कुत्ते और मवेशी, टूटी फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कों” ने शहर की पहचान बना दी है। इस पर तंज करते हुए उन्होंने चेन्नई के अधिकारियों से इंदौर का उदाहरण लेने की सलाह दी।

नरेंद्र मोदी के विजन का परिणामपुष्यमित्र भार्गव

इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बात का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का परिणाम है कि आज विपक्ष भी इसे स्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का विजन सबसे पहले इंदौर में लागू हुआ, और अब विपक्ष भी इसे मानने लगा है।” महापौर ने आगे कहा, “अगर कोई शहर स्वच्छता में रुचि रखता है और सीखना चाहता है, तो वह इंदौर आ सकता है। इस मौके पर कीर्ति चिदंबरम ने खुद भी यह स्वीकार किया कि इंदौर का कचरा प्रबंधन मॉडल न सिर्फ प्रभावी है, बल्कि देश के अन्य शहरों के लिए भी एक आदर्श है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तमिलनाडु सरकार इस सलाह को स्वीकार करती है और अपनी सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए इंदौर के अनुभवों का उपयोग करती है।