स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
महाराष्ट्र में कांग्रेस ( Congress ) को लगातार अपने मुस्लिम नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। एक के बाद एक कांग्रेस और इसके सहयोगी सपोर्टर मुस्लिम नेता अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी से नाराजगी जता रहे हैं। एक कॉमन मुद्दा तो यही है कि कांग्रेस ने राज्य में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं दिया है। ऐसे में नाराज मुस्लिम नेता ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस को मुस्लिम वोट तो चाहिए पर उम्मीदवार नहीं। अभी हाल ही में नसीम खान यही बात कहकर पार्टी की स्टार प्रचारक वाली लिस्ट से खुद ही बाहर हो गए थे तो अब पार्टी के सपोर्टर एक और नेता ने नाराजगी जताई है।
Congress ने 48 सीटों में से एक भी टिकट मुस्लिम को नहीं दिया
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि, महाराष्ट्र में कांग्रेस ( Congress ) ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई और एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं दिया गया। अबू आज़मी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा मुस्लिम वोटों पर दावा करती है। वे उनसे कहते हैं कि अगर कोई समस्या है तो कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों के साथ है, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम वोट चाहिए। उन्होंने सवाल उठाए कि, वे 2.5 साल तक सत्ता में थे, मुस्लिम आरक्षण क्यों नहीं पारित किया गया। आप मुझे बताएं कि 48 सीटों में से एक भी टिकट मुस्लिम को नहीं दिया गया। उन्होंने महाराष्ट्र के इतने बड़े नेता आरिफ नसीम खान को टिकट नहीं दिया। समाजवादी पार्टी ने दो सीटें मांगी थीं। उन्होंने हमसे पूछा भी नहीं और चर्चा भी नहीं की। हम चुप रहे, लेकिन हमने सोचा था कि महाराष्ट्र में कम से कम एक मुस्लिम को टिकट दिया जाएगा।