स्वतंत्र समय, भोपाल
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन के सुल्तानपुर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही शिवराज सिंह ने यहां 91 लाख से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इस दौरान शिवराज ने कहा कि जिला रायसेन और सुल्तानपुर की जनता के साथ मेरा नेता या मंत्री का रिश्ता नहीं है बल्कि हम सब एक परिवार है। सुल्तानपुर का हर इंसान मेरे लिए भाई-बहन है और बेटा बेटी, भांजे-भांजियां हैं।
Shivraj Singh Chouhan ने कहा, एमपी में सड़कों का जाल
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ( Shivraj Singh Chouhan ) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कई वर्षों तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन उन्होंने कभी भी जनता की सेवा नहीं की। कांग्रेस के जमाने में पूरा प्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था। सडक़ों की हालत ऐसी थी कि, पता ही नहीं चलता था कि, सडक़ों में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सडक़ें, लेकिन अब पूरे रायसेन जिले में ऐसी सडक़ें बनी है कि पेट का पानी तक नहीं हिलता है। गांव-गांव में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। केवल भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में ही और 40 सडक़ों का निर्माण किया जाना है। वहीं, शिवराज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा-मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण का महायज्ञ चल रहा है और जिन्होंने भी पहलगाम में हरकत की है, वो धरती के दूसरे छोर तक कहीं भी चले जाएं, छोड़े नहीं जाएंगे। आतंकवाद का सफाया होगा।