ट्रंप के ताजा बयान पर कांग्रेस का सवाल, जयराम रमेश ने पीएम से मांगा जवाब

जयराम रमेश: कांग्रेस ने शनिट्रंपवार को दोहराया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक 13 बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में भूमिका निभाई है। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब जवाब देंगे। पार्टी के संचार प्रभारी और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रंप के ऐसे दावों के बावजूद प्रधानमंत्री चुप हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि जब देश की विदेश नीति से जुड़ा मामला है, तो प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़कर जनता को सच्चाई बतानी चाहिए।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का दावा किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ट्रंप ने ऐसे कई बयान दिए हैं। जयराम रमेश ने पूछा कि जब देश अहमदाबाद हादसे से दुखी है, तब भी प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत की विदेश नीति को अमेरिका से तीन बड़े झटके लगे हैं, जो हमारी अमेरिकी नीति पर सवाल उठाते हैं। पहला झटका यह है कि अमेरिका के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ अच्छा सहयोगी बताया है। दूसरा, यूएस आर्मी डे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को बुलाया गया है, जिन्होंने हाल ही में भड़काऊ बयान दिया था। तीसरा, अमेरिका ने फिर कहा कि ट्रंप ने भारत-पाक संघर्षविराम कराया था।

भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति मई की शुरुआत में देखी गई थी

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा। भारत ने 7 मई को आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तान ने जवाब देने की नाकाम कोशिश की। 10 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद संघर्ष विराम हुआ, बिना किसी तीसरे देश की भूमिका।