स्वतंत्र समय, हरियाणा
हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ( Congress ) पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। पार्टी का कहना है कि नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली राज्य सरकार बहुमत खो चुकी है।
Congress ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल से 10 मई को मिलने का टाइम मांगा गया है। हमारे विधायकों का डेलिगेशन जाएगा। दुष्यंत चौटाला भी अपने विधायक लेकर आ जाएं। मौजूदा सरकार अल्पमत में आ गई है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। राष्ट्रपति शासन लागू कर चुनाव कराने चाहिए। उधर, भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भी राज्यपाल को लेटर लिखकर सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग की है।
Congress भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए
Congress पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को गवर्नर को पत्र लिखा। चौटाला ने कहा कि अगर बहुमत नहीं तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए। भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में दुष्यंत साढ़े 4 साल डिप्टी सीएम रहे। इनेलो ने गवर्नर को पत्र लिख राष्ट्रपति शासन की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये सरकार विधानसभा सेशन बुलाने का अधिकार भी खो चुकी है।
खट्टर ने की विधायकों से मुलाकात
सरकार पर आए संकट के बीच पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पानीपत में राज्यमंत्री महिपाल ढांडा के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जजपा के देवेंद्र बबली और जोगीराम सिहाग समेत 3 बागी विधायकों से मीटिंग की। हालांकि, मीटिंग में हुई चर्चा को लेकर किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं जजपा के फ्लोर टेस्ट की मांग पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि हम सत्र भी बुलाएंगे और विश्वास मत भी हासिल करेंगे। एक महीने पहले ही विश्वास मत हासिल किया है। इन्हें ज्यादा जल्दी नहीं होनी चाहिए।