ऑनलाइन गेमिंग बिल के पास होते ही कांग्रेस हिल गई है। यह बिल विगत दो दिन पहले ही संसद में पास हुई है। इस ऑनलाइन गेमिंग में फंस कर देश कई युवा अपनी जान गंवा चुके है। लेकिन मोदी सरकार की दूरदर्शी नीति के चलते जैसे ही ऑनलाइन गेमिंग बिल पास हुआ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी।
जिसमें पहली ही कार्रवाई में ED ने कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केसी वीरेंद्र को ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। विधायक के घर पर पड़ी रेड में 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें लगभग एक करोड़ विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी का सामान और चार वाहन बरामद किए।
30 जगहों पर मारें छापें
ईडी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में 30 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 12 करोड़ रुपये कैश और 6 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त की गई। वीरेंद्र पर किंग567 राजा567 और पपीज003 जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चलाने का आरोप है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग से विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया। गोवा के पांच बड़े कैसिनो पर भी रेड डाली गई। यहां पर पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो। अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक मामले में ये तलाशी ली गईं।
दुबई तक जुड़े ऑनलाइन सट्टे के तार
ईडी ने कहा, जांच से पता चला कि आरोपी किंग567, राजा567, पपीज003 और रत्ना गेमिंग जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहा था। इसके अलावा, आरोपी का भाई, केसी थिप्पेस्वामी दुबई से तीन व्यावसायिक संस्थाओं – डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज का संचालन कर रहा है, जो केसी वीरेंद्र की कॉल सेंटर सर्विस और गेमिंग संचालन से जुड़ी हैं।