रोने से अच्छा आत्म अवलोकन करें कांग्रेस: सीएम Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा- कांग्रेस को रोने से अच्छा आत्म अवलोकन करना चाहिए। पार्टी अब निराशा की अवस्था में आ गई है। मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने चौरई में रोड शो किया। इससे पहले इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बात की।

Mohan Yadav ने कमलनाथ के X पर पोस्ट का जवाब दिया

सोमवार दोपहर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स हैंडल पर लिखा था कि भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है। छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी।

कांग्रेस से अपमान का बदला लेगा आदिवासी समाज

छिंदवाड़ा क्लस्टर प्रभार एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नकुलनाथ ने विधायक कमलेश शाह का ही अपमान नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है। गरीबों, दलितों और आदिवासी समाज का अपमान करना कांग्रेस नेताओं की आदत है। नकुलनाथ द्वारा मंच से जिस तरह आदिवासी समाज से आने वाले हमारे भाई विधायक शाह का अपमान किया है, उसका बदला लोकसभा चुनाव में आदिवासी समाज कांग्रेस और नकुलनाथ से चुकता करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता नकुलनाथ हवाई नेता हैं।