Nirmala Sitharaman: ईडी और सीबीआई अपना काम कार्यालय में ही करती है और जरूरी सबूत आने पर ही जांच करती है
ED द्वारा कांग्रेस नेताओ के परिसरों पर सोमवार को की गयी छापेमारी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बिलकुल नही बोलना चाहिए और न ही बदले का आरोप लगाना चाहिए यह शर्मनाक है | ईडी और सीबीआई अपना कार्य कार्यालय में ही करती है पक्के सबूत होने पर ही जांच के लिए रवाना होते है | जिसे हम छापेमारी कहते है |
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और एक पूर्व से पूर्व अध्यक्ष भ्रष्टाचार के मामलो में जमानत पर बाहर है | Nirmala Sitharaman ने आरोप लगाया की कांग्रेस ने राजनीतिकरण से देश को आगे न बढने देने का तंत्र अपनाया | सालों तक गुजरात के लोग पानी से तरसते रहे लेकिन कांग्रेस ने परवाह नही की | उन्हें केवल उनके परिवार,वंश,और पार्टी की भलाई की चिंता है |
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा की कांग्रेस जब कोई आरोप लगाये तो उसके पक्के सबूत जरूर निकाल ले अन्यथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब को संसद में धर्य से सुने |
क्या बजट 2023-24 महंगाई को कम करेगा ?
महंगाई पर Nirmala Sitharaman ने कहा सरकार स्फीतिकरण के लिए लगातार कदम कदम उठा रही है | बजट में हुई बहस का जवाब देते हुए कहा मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए सरकार एक नही बल्कि कई कदम उठा रही है |
क्या आरोप लगाये कांग्रेस ने ?
प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र गौतम अदाणी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी ? लेकिन कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने, मोदी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी। कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे। कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते।