मप्र काँग्रेस में जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति के विरोध में दिल्ली में काँग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन के बाहर मप्र के नेताओ का विरोध प्रदर्शन। अंदर मप्र के जिला अध्यक्षो की मीटिंग ले रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष। गेट बंद कर विरोध कर रहे नेताओ को बाहर रोका गया तो सभी नेता और कार्यकर्ताओ ने गेट के बाहर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
AICC के बाहर इंदौर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोध शुरू हो गया है। विरोध करने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पुहंचे है। यहां कांग्रेस दफ्तर में बैठक बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सभी AICC के बाहर धरने पर बैठे गए है। इसके सात ही इंदौर जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को हटाने की मांग की मांग की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दूसरे जिले के नेता को इंदौर में अध्यक्ष बनाया गया भोपाल, इंदौर,देवास,उज्जैन समेत कई जिलों में नियुक्ति को लेकर विरोध की तस्वीर सामने आ चुकी है
दिल्ली में आयोजित ट्रेनिंग में पहुंचे है जिलाध्यक्ष
आज दिल्ली में देश कांग्रेस के हाल ही में नवनियुक्त 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों की आज दिल्ली में पहली ट्रेनिंग होगी। इसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिला अध्यक्षों से आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। ये सभी जिला अध्यक्ष को ही दिल्ली पहुंच गए ।