गौरव बानकर/पांढुर्णा : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे नेतृत्व में नगर-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांढुर्णा द्वारा जन आक्रोश रैली तीन शेर चौक से पांढुर्णा रेल्वे स्टेशन तक निकाली गई। जहा पांढुर्णा रेल्वे स्टेशन पर दादा धाम एक्सप्रेस, नागपुर-रीवा एक्सप्रेस और अप डाउन 32 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज पुनः पूर्वानुसार चालू करने व ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर डीआरएम मध्य रेल्वे नागपुर के नाम का ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक पांढुर्णा को सौंपा गया।
जिसमे बताया की कोरोना काल में पांढुर्णा रेल्वे स्टेशन से दादा धाम खंडवा पहुंचने वाली दादाधाम एक्सप्रेस, नागपुर-रीवा एक्सप्रेस दोनो ट्रेनों पर रोक लगाई थी, जिसे फिर से चालू करने और अप डाउन 32 एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आवागमन पूर्वानुसार पुनः शुरू किया जाए।
पांढुर्णा-अमरावती स्टेट हाईवे मार्ग स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण न होने से गेट पर छोटे बड़े वाहनों का जाम लगे से आवागमन बाधित होता है। जिससे इमरजेंसी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूली वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते है। यदि 15 दिन के भीतर हमारी मांगे पूरी नहीं हो पाती है तो जन आंदोलन के माध्यम से अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन की चेतावनी कांग्रेसियों द्वारा प्रशासन को दी गई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे, क्षेत्रीय विधायक निलेश उईके, नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई व अन्य अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।