BJP में आए congressmen की कचरे और पके बेर से तुलना

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का भाजपा ( BJP ) में शामिल होने का सिलसिला जारी है। भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने ऐसे नेताओं की तुलना पके बेरी से की है, तो मंत्री प्रहलाद पटेल ने कचरे से की है। वहीं पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कांग्रेस नेताओं के बड़ी संख्या में भाजपा में आने से साइड इफेक्ट के सवाल पर कहा कि हमारे पास अच्छी मेडिसिन है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस नेताओं को एडजस्ट नहीं करेंगे, उन्हें एडजस्ट होना पड़ेगा। पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा-कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे है। उनकी दशा पके बेरी की तरह हो रही है। जब बेरी पकती है तो बेर टपकते हैं, पके बेरों की तरह कांग्रेसी टपक-टपक के आ रहे हैं, वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने इनकी तुलना कचरे के डिब्बे से की है। उन्होंने कहा-मोदी सरकार ने कचरे के लिए दो-तीन डिब्बे रख रखे है, कहीं गीला कचरा जाता है, कहीं सूखा कचरा जाता है और कहीं मेडिकल वेस्ट जाता है। यह मेडिकल वेस्ट बचा हुआ था। बाकी कचरा ठीक है। मंत्री पटेल के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा-आखिरकार आपने भी यह स्वीकार कर ही लिया कि कांग्रेस के स्वार्थी दलबदलू कचरा और भाजपा डस्टबीन है।

कांग्रेसियों को BJP में एडजस्ट होना पड़ेगा: ललिता

कांग्रेसियों के आने से भाजपा ( BJP ) में साइड इफेक्ट तो शुरू नहीं हो गया? मीडिया के इस सवाल पर पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा- हमारे पास इतनी अच्छी मेडिसिन है कि भाजपा को कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। उन्होंने कहा- कांग्रेस में न नेता बचे हैं, न नीति। कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए कुछ नहीं किया। अपने कर्मों से कांग्रेस पार्टी मिट रही है। ललिता यादव से जब पूछा गया कि इतने नेताओं को एडजस्ट करेंगे? इस पर उन्होंने कहा- एडजस्ट होना पड़ेगा, एडजस्ट करेंगे नहीं।