इंदौर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में बैठकर गाए भजन 

इंदौर में सोमवार को हुई बारिश के चलते जलभराव की स्थित बन गई है। शहर की सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे है। ऐसे में आज कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस कमेटी के नेताओ ने मंगलवार को खजराना चौराहे की सर्विस रोड़ बने गड्ढों में बैठकर भजन किए। साथ ही उनका कहना है कि ये प्रदर्शन भाजपा नगर निगम परिषद और अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए किया गया है।

अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि इंदौर की बदहाल सड़के एक बड़ी समस्या बन चुकी है। कहीं ड्रेनेज लाइन बिछाने के लिए, तो कहीं नर्मदा लाइन के नाम पर सड़के खुदी पड़ी है। ऐसे में जब देश के सबसे स्वच्छ शहर में बाहर से आने वाले मेहमान इन टूटी-फूटी सड़कों को देखते है, तो इंदौर की छवि धूमिल होती है। गड्ढो में कीचड़ भरे है, साथ ही कई जगहों पर सड़के खुदी पड़ी है, जिससे उड़ने वाली धूल से लोगो को परेशानी हो रही है।

वहीं कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इंदौर महापौर और नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये अनोखा प्रदर्शन किया गया है। साथ ही उनके अनुसार भाजपा शासित निगम परिषद और अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे है। इसलिए उन्हें जगाने और सद्बुद्धि देने के लिए ये कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर भले ही स्वच्छता में नंबर वन हो, लेकिन गड्ढों के के मामले में जीरो है।